राजनाथ ने शहीद जवान काे दी श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को शहीद लांस नायक मोहम्मद जावेद को यहां श्रद्धा सुमन अर्पित किए;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-12 00:16 GMT
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को शहीद लांस नायक मोहम्मद जावेद को यहां श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्री सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के निकट पाकिस्तान की ओर से किये गये संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान शहीद हुए लांस नायक जावेद को यहां पालम हवाई अड्डे पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी थे।
श्री सिंह ने ट्वीट में लिखा, “मैं भारत माता के बहादुर पुत्र एवं सैनिक लांस नायक मोहम्मद जावेद को राष्ट्र के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान पर सलाम करता हूं। उनके साहस और निष्ठा को देश कभी भुला नहीं पायेगा। हम उनके पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। ”
लांस नायक जावेद बिहार में खगड़िया जिले के निवासी थे।