राजनाथ रविवार से 2 दिनी लखनऊ दौरे पर

लखनऊ के सांसद एवं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं;

Update: 2018-09-22 23:22 GMT

लखनऊ। लखनऊ के सांसद एवं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि राजनाथ 23 सितंबर को सुबह 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सीधे गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 'आयुष्मान भारत' उद्घाटन कार्यक्रम में 11:30 बजे हिस्सा लेंगे।

गृहमंत्री शाम 4 बजे दिलकुशा कालोनी में विधानसभा क्षेत्र संयोजकों के साथ बैठक करेंगे। शाम 6:30 बजे पारा रोड स्थित उर्मिला गेस्ट हाउस जाएंगे, जहां आलमनगर वार्ड के कार्यकर्ता समागम में भाग लेंगे।

राजनाथ 24 सितंबर को सुबह 9:30 बजे युवा संसद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गोमतीनगर स्थित जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जाएंगे। सुबह 11 बजे इंटरस्टेट काउंसिल की बैठक के लिए योजना भवन में रहेंगे। शाम 4:45 बजे गोमतीनगर रेलवे स्टेशन की कार्य प्रगति का निरीक्षण करेंगे। शाम 5:45 बजे कन्वेंशन सेंटर मेडिकल कॉलेज में बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News