राजनांदगांव: सीबीआई अधिकारी बनकर डॉक्टर से लाखों की ठगी
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक चिकित्सक से चार आरोपियों ने सीबीआई अधिकारी बन कर करीब साढे तीन लाख रुपए ठग लिए;
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक चिकित्सक से चार आरोपियों ने सीबीआई अधिकारी बन कर करीब साढे तीन लाख रुपए ठग लिए। बसंतपुर पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विमल खुंटे से साढ़े 3 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।
आरोपियों ने सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी की। पुलिस ने बताया कि चार अज्ञात आरोपी 16 जुलाई को डॉ. खुंटे के निवास पर पहुंचे। सभी ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होने की बात कही। मामले को रफा-दफा करने के लिए उन्होने 1 लाख रुपए की मांग की।
इसी तरह आरोपी 30 जुलाई और 5 अगस्त को भी डॉ. खुंटे के पास पहुंचे। उन्होने किश्तों में उनसे साढे तीन लाख रुपए ऐंठ लिए। डॉ. खुंटे ने संदेह होने पर पूरे मामले की शिकायत बसंतपुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।