सडक़ हादसे में पूर्व पार्षद पुत्र समेत दो की मौत

राजनांदगांव ! मठपारा स्थित सिटी पेट्रोल पंप के पास आज दोपहर डी. आई. की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई । इस घटना में डीआई का चालक भी घायल हो गया है ।;

Update: 2017-02-26 11:16 GMT

राजनांदगांव !   मठपारा स्थित सिटी पेट्रोल पंप के पास आज दोपहर डी. आई. की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई । इस घटना में डीआई का चालक भी घायल हो गया है । मृतकों में एक नवल जैन भाजपा के पूर्व पार्षद महेन्द्र जैन का पुत्र था ।
जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर करीब 12.30 बजे की है । लखोली निवासी नवल जैन अपने साथी गांधी नगर निवासी लोकेश जायसवाल के साथ गायत्री स्कूल की तरफ से जैसे ही मुख्य सडक़ पर आए मठपारा स्थित पेट्रोल पंप के पास डी. आई. वाहन क्र. सीजी 08 एल 0183 की चपेट में आ गए । दोनों एक ही स्कूटी में सवार थे । घटना इतनी जबर्दस्त थी कि किसी को सम्हलने का मौका ही नहीं मिला । स्कूटी सवार दोनों युवकों और डीआई चालक वीर सिंह साहू को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां नवल और लोकेश को मृत घोषित कर दिया गया । दोनों के सिर पर जबरदस्त चोंट आई थी । 36 वर्षीय नवल जैन ठेकेदारी करता था । उसके पिता महेन्द्र जैन भाजपा के पूर्व पार्षद है । पुलिस ने दोनों गाडिय़ों को कब्जे में ले लिया है ।  
सांसद शोक प्रकट किया
सांसद अभिषेक सिंह ने आज दोपहर सडक़ हादसे में मृत नगर के दो युवकों एवं भाजपा के कर्मठ सदस्य नवल जैन पिता महेंद्र जैन निवासी जनता कॉलोनी के सामने लखोली एवं लोकेश जायसवाल 30 साल पिता आर.सी. जायसवाल के निधन पर शोक प्रकट किया है । सांसद श्री सिंह ने कहा कि श्री जैन एवं श्री जायसवाल के निधन से भाजपा के साथ ही समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है । उन्होंने शोक संतप्त जैन एवं जायसवाल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वे इस दुखद घड़ी में जैन एवं जायसवाल परिवार के साथ है ।
अंतिम यात्रा आज
जिला भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के सह संयोजक नवल जैन का आज एक सडक़ दुघर्टना में असामयिक निधन हो गया । नवल जैन लखोली के पूर्व पार्षद महेन्द्र जैन के ज्येष्ठ सुपुत्र थे ।  युवा  व्पापारी के निधन का समाचार मिलते ही  नगर में शोक व्याप्त है । उनकी अंतिम यात्रा कल सोमवार की सुबह 10.30 बजे जनता कॉलोनी लखोली स्थित निवास से मुक्तिधाम के लिए निकलेगी । स्व.श्री जैन अपने पीछे पत्नी व दो पुत्रों से भरा पूरा परिवार छोड़ गये । भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख,जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र जैन एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उत्तम गिडिय़ा सहित जिला भाजपा परिवार ने भावभीनी हाॢदक संवेदना प्रकट की है ।

Tags:    

Similar News