दिनदहाड़े तेंदूपत्ता व्यापारी से 30 लाख की लूट
राजनांदगांव ! शहर में आज दिन दहाड़े हैदराबाद के तेंदु पत्ता व्यापारी से 30 लाख 40 हजार रूपए की लूट हो गई । पुलिस की वर्दी में आए दो आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया ।;
पुलिस की वर्दी में दो आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम
राजनांदगांव ! शहर में आज दिन दहाड़े हैदराबाद के तेंदु पत्ता व्यापारी से 30 लाख 40 हजार रूपए की लूट हो गई । पुलिस की वर्दी में आए दो आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया ।
यह घटना आज सुबह साढ़े 10 बजे की है । हैदराबाद के तेंदु पत्ता व्यापारी राजा रेड्डी सुबह कांकेर रोडवेज की बस से राजनांदगांव आए थे । इमाम चौक में बस से उतर कर भगत सिंह चौक तरफ बढ़ रहे थे तभी पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति उनके पास आया और उन्हें रोककर व्यापारी के पास रखे बैग के बारे में पूछताछ करने लगा । चूंकि बैग में ताला लगा था । आरोपी बैग में ताला लगाने का कारण पूछा जब व्यापारी ने उसमें पैसा रखे होने की जानकी दी तो आरोपी ने यह कहकर अपने दूसरे साथी के पास ले गया कि चलो साहब बुला रहे हैं । दूसरा आरोपी कुछ दूर पर था । वहां दोनों आरोपियों ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया और व्यापारी को एक चाटा भी जड़ दिया । इससे वह भयभीत हो गया । दोनों आरोपी व्यापारी को थाने में आने की बात कहकर बैग लेकर फरार हो गए ।
व्यापारी को जब अपने साथ लूट हो जाने का अहसास हुआ तब उन्होंने कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी । दिन दहाड़े पुलिस की वर्दी में आए लुटेरों के कारनामें से महकमें में हडक़ंप मच गया । कुछ ही देर में आस-पास के एरिया में नाके बंदी कर दी गई । वहां आस-पास के चौक-चौराहों में लगे सीसीटीव्ही कैमरे के फूटेज खंगाले गए । पुलिस को आरोपियों के बारे में कुछ सुराग हाथ लगने की चर्चा है ।
पीडि़त व्यापारी का यहां मानपुर के तीन जंगलों में तेंदु पत्ता तुड़ाई का ठेका है । बताया जाता है कि मजदुरों को भुगतान करने वे उक्त रकम को लेकर यहां आए थे ।