राजलक्ष्मी एकल नृत्य में प्रथम
जिला स्तरीय लइका मड़ई जो कि विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में आयोजित था;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-02-23 16:26 GMT
खरोरा। जिला स्तरीय लइका मड़ई जो कि विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में आयोजित था।
जिसमे कुमारी राजलक्ष्मी एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर ग्राम केशला एवं शाला का नाम रोशन किया है । कुमारी राजलक्ष्रमी फिर छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री के हाथों सम्मानित हुआ । वहीं रावण भाठा केसला शाला की बालिका ने फुगड़ी में 1 घंटा 9 मिनट तक अपना प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया शाला का नाम रोशन किया ।