अभिनय को किसी प्रतियोगिता की तरह नहीं देखते राजकुमार राव
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव अभिनय को किसी प्रतियोगिता की तरह नहीं देखते हैं
मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव अभिनय को किसी प्रतियोगिता की तरह नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा कि यह उनकी निजी यात्रा है।
राजकुमार की शोबिज में यह 'निजी यात्रा' 2010 में फिल्म 'रण' के साथ शुरू हुई थी लेकिन तीन दोस्तों की मित्रता पर आधारित 2013 की फिल्म 'काय पो छे' ने उन्हें पहचान दिलाई।
राजकुमार ने ट्विटर पर रविवार को एक तस्वीर साझा की जिसमें वह सूट पहने आइने के सामने खड़े खुद को निहार रहे हैं।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरे लिए अभिनय कोई प्रतियोगिता नहीं है। यह बहुत ही निजी यात्रा है। मेरी प्रतियोगिता केवल आइने के सामने खड़े शख्स से और एक कलाकार के रूप में हर फिल्म के साथ आगे बढ़ने को लेकर है।"
For me Acting is not a competition. It’s a very personal journey. My only competition is with the man in the mirror and to grow as an artist with every film. Pic Credit @Patralekhaa9. pic.twitter.com/BdgCJtsB8R
राजकुमार फिलहाल फिल्म 'ओमर्टा' में अपनी अदाकारी के लिए तारीफें बटोर रहे हैं।