राजकोट : दो ने की खुदकुशी
गुजरात में राजकोट शहर के अलग-अलग क्षेत्र में कल देर रात दो लोगों ने आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-15 18:06 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में राजकोट शहर के अलग-अलग क्षेत्र में कल देर रात दो लोगों ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने आज बताया कि आजी डेम क्षेत्र में रणुजा मंदिर के पीछे श्याम पार्क शेरी-4 में धर्मेशभाई घनश्यामभाई विष्णु स्वामी (37) ने अपने घर में और गांधीग्राम-2 क्षेत्र में शैलेषभाई परशोत्तमभाई सोलंकी (30) ने नाणावटी चौक के रामेंश्वरपार्क के अपने मकान में किसी कारण से जहरीला पदार्थ पी लिया था।
दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।