राजेश रंजन सीआईएसएफ के नए महानिदेशक

केंद्र सरकार ने मंगलवार को वरिष्ठ आईपीएस अफसर राजेश रंजन को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया;

Update: 2018-04-10 22:32 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को वरिष्ठ आईपीएस अफसर राजेश रंजन को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया। रंजन बिहार काडर के 1984 बैच के अफसर हैं। अभी वह सीमा सुरक्षा बल के विशेष महानिदेशक हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सीआईएसएफ में उनकी नियुक्ति 30 नवंबर, 2020 तक के लिए की गई है। इस तारीख को वह सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

ओ.पी. सिंह सीआईएसएफ के महानिदेशक थे। उन्हें इस साल जनवरी में उत्तर प्रदेश का पुलिस महानिदेशक बनाया गया। तब से सीआईएसएफ महानिदेशक का पद रिक्त था।

Full View

Tags:    

Similar News