राजस्थान: भारी बारिश के चलते नाले में बह कर युवक की मौत
राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ उपखंड इलाके के नोगावा व मुबारिकपुर क्षेत्र में आज हुई भारी वर्षा से इलाके के नालो में पानी आ गया जिसमे बहकर एक युवक की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-16 14:13 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ उपखंड इलाके के नोगावा व मुबारिकपुर क्षेत्र में आज हुई भारी वर्षा से इलाके के नालो में पानी आ गया जिसमे बहकर एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बरसात के बाद आये पानी के तेज बहाव में बहने से मुबारिकपुर निवासी 30वर्षीय राजकुमार जाटव की मौत हो गई।
जानकर लोगो ने बताया कि युवक शराब के नशे में घुत था। जब वह नाला पार कर रहा था तभी दलदल में
फंस गया और गिर पडा । सूचना पर नोगावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पानी से शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नोगावा अस्पताल पहुंचाया।