राजस्थान :चालीस किलो गोमांस के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार
राजस्थान में अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने आज एक घर पर छापा मारकर चालीस किलो गोमांस और गाय की खाल के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-30 16:48 GMT
अलवर । राजस्थान में अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने आज एक घर पर छापा मारकर चालीस किलो गोमांस और गाय की खाल के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
गोकशी की इस घटना से कस्बे सहित आसपास के इलाके में तनाव फैल गया और विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और गौ तस्करोंं को गिरफ्तार करनेे की मांग की।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस की एक टीम ने थानाधिकारी धारा सिंह के नेतृत्व में मकान पर दबिश देकर बड़बरा रोड से गाय की खाल एवं चालीस किलो गोमांस बरामद कर अकबरी , भूरी और सजीना को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपित अकबरी ने बताया कि उसके लड़के शकील व उसके दोस्त सत्तार ने जंगल में गाय की हत्या कर गोमांस को घर बेचने के लिए लाए थे। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।