राजस्थान :कोलायत सरोवर से युवक युवती के शव बरामद

राजस्थान में बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में आज कोलायत सरोवर से एक युवक और युवती के शव बरामद हुए;

Update: 2018-09-26 12:53 GMT

बीकानेर । राजस्थान में बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में आज कोलायत सरोवर से एक युवक और युवती के शव बरामद हुए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह एक श्रद्धालु ने सरोवर में एक युवक और युवती के शव देखने पर पुलिस को इसकी सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कोलायत के सरकारी अस्पताल के शवगृह पहुंचाये। जांच के बाद युवती की शिनाख्त बरसिंगसर की रहने वाली भागवती के रूप में हुई है। उसके परिजनों ने बताया कि भागवती 24 सितम्बर को घर से निकली थी, जब वह लौटकर नहीं आई तो कल सुबह कोलायत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने बताया कि युवक की शिनाख्तगी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News