राजस्थान :कांवड़ यात्रा को लेकर दो समुदाय के बीच तनाव

 राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर में कावड यात्रा को लेकर दो समुदाय के बीच टकराव के कारण पुलिस को रबर की गोलियां चलानी पड़ी तथा वहां निषेधाज्ञा लागू की गयी;

Update: 2018-08-20 13:41 GMT

सीकर । राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर में कावड यात्रा को लेकर दो समुदाय के बीच टकराव के कारण पुलिस को रबर की गोलियां चलानी पड़ी तथा वहां निषेधाज्ञा लागू की गयी है।

सूत्रों के अनुसार कल शाम डीजे के साथ कावड यात्रा निकल रही थी तभी एक समुदाय के लोगों ने डीजे बंद कराने का प्रयास किया। इससे दोनों समुदाय में विवाद हो गया लेकिन आपसी समझाइश से मामला सुलझ गया। आज सुबह दोनों समुदाय के लोग एकत्र हो गये तथा पत्थरबाजी करने लगे। पुलिस ने रबर की गाेलियां चलाई तथा हल्का लाठीचार्ज किया। 

इसके बाद फतेहपुर के बाजार बंद हो गये तथा वहां तनाव बन गया। प्रशासन ने धारा 144 लागू की है तथा इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी है।

Tags:    

Similar News