राजस्थान: बेटे ने की मां की हत्या

राजस्थान में बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में कल रात एक युवक ने अपनी वृद्ध मां की हत्या कर दी;

Update: 2019-01-24 13:41 GMT

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में कल रात एक युवक ने अपनी वृद्ध मां की हत्या कर दी।

थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने आज बताया कि सलुंडिया गांव में कल रात निहालचंद का अपनी मां बल्ली देवी (67) से किसी बात पर झगड़ा हो गया।

इससे क्रोधित निहालचंद ने मां पर लाठियों से कई वार कर दिये। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इत्तिला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव नोखा के अस्पताल पहुंचाया।

बाद में निहालचंद को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News