राजस्थान: नाल हवाई अड्डे पर भी अभिनंदन दे चुके हैं सेवाएं

वायु सेना के जांबाज पायलट अभिनंदन वर्धमान करीब तीन वर्ष तक बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं;

Update: 2019-03-02 12:52 GMT

बीकानेर। वायु सेना के जांबाज पायलट अभिनंदन वर्धमान करीब तीन वर्ष तक बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 

पायलट अभिनंदन की वतन वापसी पर बीकानेर हवाई अड्डे पर मौजूद केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भारत माता का जयकारा लगाकर खुशी जताने पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने मेघवाल को बताया कि विंग कमांडर अभिनंदन की पोस्टिंग पिछले तीन वर्षों तक बीकानेर में ही थी।

अभिनंदन के वतन वापसी पर मेघवाल तथा मेयर नारायण चौपड़ा तथा मौजूद अन्य लोगों ने भारत माता का जयकारा लगाया और मिठाई बांटकर खुशी जताई। 

मेघवाल ने ट्वीट भी किया कि यह हमारी सशस्त्र सेनाओं की जांबाजी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल कूटनीति एवं करोड़ों भारतीय के विश्वास की जीत है।

बीकानेर के लिये इससे बड़ी ख़ुशी और सम्मान की बात और क्या हो सकती है की देश के गौरव “अभिनंदन” ने बीकानेर नाल एयरफ़ोर्स में भी अपनी सेवाएं दी हैं# आज “अभिनंदन” की वापसी पर नाल एयरपोर्ट पर ख़ुशियाँ बाँटी गयी@IAF_MCC @nsitharaman @narendramodi @jayantsinha @BJP4India
भारतमाता की जय pic.twitter.com/cfgn6rEg5P

— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) March 1, 2019


 

Full View

Tags:    

Similar News