राष्ट्रीय स्कूल खेलों में भाग लेने राजस्थान की कूडो टीम रवाना

मध्यप्रदेश के सागर में कल से प्रारम्भ हो रहे पांच दिवसीय 63वें राष्ट्रीय स्कूली खेलों के लिए कूडो मार्शल आर्ट 31 सदस्यीय राज्य स्तरीय कूडो टीम आज रवाना हुई;

Update: 2017-11-19 22:37 GMT

उदयपुर। मध्यप्रदेश के सागर में कल से प्रारम्भ हो रहे पांच दिवसीय 63वें राष्ट्रीय स्कूली खेलों के लिए कूडो मार्शल आर्ट 31 सदस्यीय राज्य स्तरीय कूडो टीम आज रवाना हुई। 

बीकानेर स्थित शार्दूल स्पोर्ट्स एकेडमी में कूडो इंटरनेशनल फैडरेशन इंडिया के उत्तर भारत के निदेशक एवं कूडो राजस्थान के अध्यक्ष रेन्शी राजकुमार मेनारिया के मुख्य आतिथ्य एवं सहायक निदेशक (मा. शिक्षा) बीकानेर की अध्यक्षता में टीम का चयन किया गया। चयन 17 और 19 वर्ष के आयु वर्ग में 18 बालक और 15 बालिकाओं का चयन किया गया। इस स्पर्धा में 144 पदक दांव पर लगे हैं।

श्री मेनारिया ने बताया कि चयन ट्रायल टीम में नौ जिलों के करीब 80 बच्चों ने भाग लिया। टीम का चयन जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के आधार पर किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News