राजस्थान :नगर पालिका उपाध्यक्ष राकेश शर्मा पर बदमाशों ने किया हमला

राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती देर रात शादी समारोह में बहरोड़ नगर पालिका का उपाध्यक्ष राकेश शर्मा को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी;

Update: 2018-06-26 11:20 GMT

अलवर । राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती देर रात शादी समारोह में बहरोड़ नगर पालिका का उपाध्यक्ष राकेश शर्मा को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।

पुलिस के अनुसार श्री शर्मा के सिर और पेट मे दो गोली लगी है, जिन्हें गम्भीर अवस्था में पहले कैलाश अस्पताल तथा बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। अभी गोली उसके शरीर से नहीं निकाली जा सकी है। बदमाशों ने राकेश शर्मा पर शादी में कन्यादान करते समय फायरिंग की जिससे शादी में हड़कम्प मच गया और भगदड़ मच गई। सूचना के बाद बहरोड़ थाना पुलिस मोके पर पहुँची और मामले की जाँच में जुटी हुई है। बहरोड़ में लगातार अपराधी बेलगाम होते जा रहे है और आये दिन आपराधिक वारदात सामने आ रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाश शादी समाराेह में आ गये तथा राकेश शर्मा के सामने आकर कुर्सी पर बैठ गये। पहले उन्होने शर्मा से गालीगलौच की तथा बाद में उन पर गोलियां चला दी। अपराधियो की तलाश में पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है। एएसपी नीमराणा हिमांशु ने बताया कि पांच टीम संदिग्धों की तलाशी में लगी हुई है।

 

Tags:    

Similar News