हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री पर किसानों का जोरदार विरोध

जिले के राठीखेड़ा गांव में निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों और स्थानीय लोगों का विरोध तेज हो गया है;

Update: 2025-12-11 03:43 GMT

दीवार तोड़ने के बाद हिंसा भड़की, आगजनी और पथराव

  • 14 वाहन जले, 50 से अधिक लोग घायल, विधायक अभिमन्यु पूनिया भी चोटिल
  • इंटरनेट सेवाएं बंद, स्कूल-कॉलेजों में ताले, हालात तनावपूर्ण

हनुमानगढ़। जिले के राठीखेड़ा गांव में निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों और स्थानीय लोगों का विरोध तेज हो गया है। बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने फैक्ट्री की दीवार तोड़ दी, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी।

फैक्ट्री विरोध में किसानों और कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। बुधवार को हुई हिंसा में आगजनी और पथराव हुआ, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने 14 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया भी लाठीचार्ज में घायल हुए, उनके सिर पर चोट आई है। हिंसा में 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

गुरुवार सुबह से बड़ी संख्या में किसान गुरुद्वारे में जुटने लगे हैं। जिले के टिब्बी क्षेत्र में एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। तनाव को देखते हुए स्कूल और कॉलेज भी बंद रखे गए हैं।

प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है, लेकिन आंदोलन के और उग्र होने की आशंका जताई जा रही है।

Tags:    

Similar News