राजस्थान : बाघ के हमले में युवक की मौत
राजस्थान में करौली जिले के सपोटरा वन क्षेत्र में आज बाघ के हमले में एक युवक की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-12 12:08 GMT
भरतपुर। राजस्थान में करौली जिले के सपोटरा वन क्षेत्र में आज बाघ के हमले में एक युवक की मौत हो गई।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि कैलादेवी वन क्षेत्र में घंटेश्वर खो गांव के पास टाइगर-T104 ने सुबह करीब आठ बजे एक युवक पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर वनकर्मी मौके पर पहुंच गये।
सूत्रों ने बताया कि यह बाघ एक महीने पहले भी एक युवक की जान ले चुका है। वनकर्मियों ने इस क्षेत्र में इस बाघ के सक्रिय होने की पुष्टि की है।