राजस्थान : स्मैक तस्करी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

राजस्थान के बारां में मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रेतली नदी की पुलिया के निकट नाकाबंदी के समय स्मैंक की तस्करी;

Update: 2019-06-20 19:05 GMT

बारां। राजस्थान के बारां में मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रेतली नदी की पुलिया के निकट नाकाबंदी के समय स्मैंक की तस्करी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 ग्राम स्मैंक एवं 67000 रूपये की नगदी बरामद की गई है।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बारां जिले के छीपाबडौद की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाईकिल पर बैठकर आता हुआ नजर आया जो पुलिस जीप व जाप्ता को देखकर वापस छीपाबडोद की तरफ जाने लगा जिसको रोककर चैक किया।

नाम पता पूछा तो अपना नाम राकेश मीणा (26)निवासी उचावद थाना बापचा बताया जिसकी गहनता से तलाशी लेने पर उसके पेंट की जेब से 30 ग्राम अवैध स्मैंक एवं दूसरे जेब से 67000 रूपये नगद मिले जिनको जब्त किया गया । 

पुलिस के मुताबित मुलजिम के कब्जे से मिली बिना नम्बरी मोटरसाईकिल हीरो होंडा सीडी डिलक्स को भी जब्त किया गया । मुलजिम को न्यायालय मे पेश कर 4 दिन का पीसी रिमांड लिया है। ।

Full View

Tags:    

Similar News