राजस्थान : खेत में काम करते समय ,युवक की करंट लगने से मौत
राजस्थान में झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में आज खेत में काम कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-17 19:30 GMT
झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में आज खेत में काम कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत।
ने कहा कि रितेश (26) सुबह साढ़े आठ बजे खेत में मूंगफली बिजाई करने के लिए फव्वारों की लाइन लगा रहा था।
उसी समय ऊपर से गुजर रही 11 केवी क्षमता के तारों से फव्वारों का पाइप छू गया। इससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।