राजस्थान - पश्चिम बंगाल उपचुनाव: भाजपा ने की उम्मीदवारों की घोषणा

भाजपा ने राजस्थान में लाेकसभा की दो सीटों तथा राजस्थान एवं पश्चिम बंगाल की एक-एक विधानसभा सीटों के उपचुनावों के लिये उम्मीदवारों की आज घोषणा कर दी।;

Update: 2018-01-07 18:20 GMT

नयी दिल्ली।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान में लाेकसभा की दो सीटों तथा राजस्थान एवं पश्चिम बंगाल की एक-एक विधानसभा सीटों के उपचुनावों के लिये उम्मीदवारों की आज घोषणा कर दी।

भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव जे पी नड्डा ने यहां एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। भाजपा ने राजस्थान की अलवर संसदीय सीट के लिये  जसवंत सिंह यादव और अजेमर संसदीय सीट से रामस्वरूप लांबा को उम्मीदवार बनाया है।

ये दाेनों सीटें भाजपा के पास थीं। अलवर के सांसद महंत चांदनाथ और अजमेर के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट के निधन के कारण इन पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

राजस्थान की मंडलगढ़ विधानसभा सीट से  शक्ति सिंह हाड़ा तथा पश्चिम बंगाल की नोआपाड़ा सीट से मंजू बासु को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

 

Tags:    

Similar News