राजस्थान : दो लोगों ने की आत्महत्या
राजस्थान के कोटा में आज अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली वहीं एक किशोरी ने जहर खा लिया जिसकी तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है;
कोटा। राजस्थान के कोटा में आज अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली वहीं एक किशोरी ने जहर खा लिया जिसकी तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में दीनदयाल (40) ने घर पर कमरे की छत पर लगे कड़े पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने कमरे की खिड़की से देखा तो युवक फंदे पर लटका हुआ दिखा जिसे बाद में पुलिस की मौजूदगी में नीचे उतारा गया और कोटा के एम.बी.एस. अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
एक अन्य घटना में कोटा शहर के गुमानपुरा थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुरा में एक युवती दीक्षा (17) ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे अचेत अवस्था में उपचार के लिये एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है कि किन कारणो के चलते किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है।