राजस्थान :अज्ञात वाहन की टक्कर में तीन युवकों की मौत
राजस्थान के नागौर में कल देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गयी
By : एजेंसी
Update: 2018-07-02 12:32 GMT
जयपुर। राजस्थान के नागौर में कल देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि घायल हुये युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था मे उसें अजमेर भेजा गया जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड दिया।
पुलिस के अनुसार कल देर रात तीन युवक एक बाईक पर सवार होकर इंदावड की ओर जा रहे थे तभी सुतीलावास की ओर से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे दो युवकों की मौके पर ही मोैत हो गयी तथा एक घायल हो गया। हादसे में मोटरसाईकल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।
पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल में रखवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।