राजस्थान : टैंकर- पिकअप की टक्कर में तीन लोगों की मौत, तीन घायल
राजस्थान में चुरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में कल रात कैंटर और पिकअप जीप की टक्कर से दोनों वाहनों के चालकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-06 12:40 GMT
बीकानेर । राजस्थान में चुरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में कल रात कैंटर और पिकअप जीप की टक्कर से दोनों वाहनों के चालकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे टीडियासर गांव से पास पिकअप जीप सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई।
इस टक्कर में दोनों वाहनों के चालक अलवर निवासी धर्मपाल राजपूत और सीकर निवासी धर्मपाल जाट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों वाहनों में सवार चार अन्य लोग घायल हो गये।
घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया , जहां एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
घायलों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।