राजस्थान :कार और बोलेरो के बीच टक्कर में तीन की मौत, पांच घायल​​​​​​​

राजस्थान में हनुमानगढ जिले के मेगहरवाला गांव में कल देर शाम एक कार और बोलेरो के बीच हुयी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये;

Update: 2018-05-04 12:33 GMT

हनुमानगढ । राजस्थान में हनुमानगढ जिले के मेगहरवाला गांव में कल देर शाम एक कार और बोलेरो के बीच हुयी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये।

हादसे में घायल हुये पांच लोगों को हनुमानगढ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार इनमें से एक की हालत गंभीर बतायी जाती है।

पुलिस के अनुसार कल देर शाम मेहरवाला गांव के पास कार एवं बोलेरो के बीच हुयी टककर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद कार समीप ही एक खेत में जाकर पलट गयी । जिससे उसमें सवार करणी सिंह , प्रेम कवंर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि हादसे में घायल हुये शंकर बावरी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड दिया।

हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतकों और घायलों को वाहन से बाहर निकाला । पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है1

Tags:    

Similar News