राजस्थान : सुरेश सिंह रावत 30 अक्टूबर को जाएंगे दुबई

राजस्थान के संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत तीस अक्टूबर को दुबई में होने वाले भारत-दुबई संयुक्त साझेदारी वाले सेमिनार में भाग लेंगे;

Update: 2017-09-24 17:57 GMT

 

अजमेर। राजस्थान के संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत तीस अक्टूबर को दुबई में होने वाले भारत-दुबई संयुक्त साझेदारी वाले सेमिनार में भाग लेंगे।

श्री रावत को भारत संयुक्त अरब अमीरात में निवेश के साथ-साथ पर्यटन विकास विषय पर आयोजित सत्र में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

सेमिनार दुबई की विश्व प्रसिद्ध होटल बुर्ज खलीफा में होगी। भारत में निवेश विषय को लेकर दुबई में पहली बार यह सेमिनार बिजनेस लीडर फोरम की ओर से भारतीय दूतावास एवं अबु धाबी के दूतावास के बीच आयोजित की जा रही है।

Tags:    

Similar News