28 अगस्त को होगा राजस्थान छात्रसंघ चुनाव

राजस्थान उच्च शिक्षण संस्थाओं में छात्रसंघ के चुनाव आगामी 28 अगस्त को आयोजित किये जायेगें और उसी दिन मतपत्रों की गणना के बाद परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे;

Update: 2017-08-16 16:13 GMT

जयपुर। राजस्थान उच्च शिक्षण संस्थाओं में छात्रसंघ के चुनाव आगामी 28 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे और उसी दिन मतपत्रों की गणना के बाद परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने आज यहां छात्रसंघ चुनावों की तिथियां घोषित करते हुये बताया कि चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार होंगे और इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासिचव और सचिव पदों पर ही चुनाव होगें।

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का प्रकाशन 21 अगस्त, मतदाता सूचियों पर आपत्तियां भी इसी दिन की जा सकेगी तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 22 अगस्त को किया जाएगा।

चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने और नामांकन पत्रों की जांच 23 अगस्त को होगी तथा 24 अगस्त को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि मतदान 28 अगस्त को मत पत्रों के जरिए सवेरे आठ बजे से दोपहर एक बजे तक होंगे और इसी दिन मतपत्रों की गणना और परिणाम घोषित किए जायेंगे।

उन्होंने बताया कि चुनाव में विजयी प्रत्याशियों का शपथग्रहण समारोह एक माह के भीतर करना होगा।

श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि राज्य सरकार ने छात्रसंघ चुनाव इलेक्ट्रानिक्स वोटिंग मशीनों से कराने के लिये चुनाव आयोग को पत्र लिखा था लेकिन चुनाव आयोग द्वारा प्रत्युत्तर नहीं आने के कारण इस बार भी मतपत्रों से ही चुनाव कराये जायेगें।

उन्होंने कहा कि छारत्रसंघ चुनावों के लिये लिंगदोह समिति की सििफारिशों के आधार पर करवाने कके लिये संबंघित विश्व विद्यालयों, महाविद्यालयों और कालेजों के चुनाव अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News