राजस्थान : रेलवे स्टेशन पर झगड़ा करते छह युवकस हुए गिरफ्तार

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में केसरीसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर आपस में झगड़ा फसाद करते पुलिस ने छह युवको को गिरफ्तार;

Update: 2019-06-18 16:28 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में केसरीसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर आपस में झगड़ा फसाद करते पुलिस ने छह युवको को गिरफ्तार किया है।

रेलवे पुलिस के हवलदार कल्याणमल ने बताया कि कल देर शाम केसरीसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ युवकों में झगड़ा हो जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने इन युवकों को हिरासत में कर थाना ले गए। बाद में पुलिस ने इनको रेलवे पुलिस के हवाले किया गया।

पुलिस ने कहा गिरफ्तार युवकों की पहचान केसरीसिंहपुर में वार्ड नंबर आठ निवासी संदीप सिंह सिख (18) रोबिन मेघवाल (18) संदीपसिंह जटसिख (22), गुरमीतसिंह उर्फ सुखासिंह (19) , भूपेंद्र सिंह उर्फ काकू (18) एवं विक्की सिंह मजहबी (18) के रूप में हुई है।

गिरफ्तार युवको को धारा 151 के कार्रवाई की गयी।

Full View

Tags:    

Similar News