राजस्थान: युवक का शव मिलने से सनसनी फैली
राजस्थान में अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र में अहीर बास गांव के पास दो दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैली गयी। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-27 11:45 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र में अहीर बास गांव के पास दो दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैली गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को कोठडा निवासी शाहुल खां (18) का शव अहीर बास गांव के पास कुएं से निकालकर रैणी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक भैंस खरीदने का काम करता था जो दो दिन से लापता था। कुएं के आसपास खून देखकर पुलिस को सूचना दी गई।
मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव नहीं लिया। पुलिस द्वारा समझाईश के बाद शव रैणी अस्पताल लाया गया। शाहुल के शव पर धारदार हथियार के निशान है। जिससे ऐसा लगता है कुल्हाड़ी के वार से उसकी हत्या की गई है।