राजस्थान : 8 पंचायती राज संस्थाओं को सम्मानित करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस पर मंगलवार को जबलपुर में समारोह में राजस्थान की आठ पंचायती राज संस्थाओं को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-23 21:24 GMT
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस पर मंगलवार को जबलपुर में समारोह में राजस्थान की आठ पंचायती राज संस्थाओं को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में जिला परिषद झुंझुनू, पंचायत समिति सूरतगढ़ एवं चूरु शामिल हैं। इसी प्रकार चुरू जिले की ग्राम पंचायत घांघु, हनुमानगढ़ जिले की ग्राम पंचायत थालकड़ा, जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत कुंडा समव, मंडाई सम तथा पाली जिले की ग्राम पंचायत खारिया नीव को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।