राजस्थान : रिश्वत के आरोप में पटवारी गिरफ्ता
स्थान में भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने भरतपुर संभाग में एक पटवारी को आज दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-25 16:49 GMT
भरतपुर। राजस्थान में भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने भरतपुर संभाग में एक पटवारी को आज दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
ब्यूरो के उपाधीक्षक भेरूलाल के अनुसार भरतपुर सम्भाग में सवाईमाधोपुर के बौंली उपखंड के मित्रपुरा में पटवारी मुरारी लाल को इस मामले में गिरफ्तार किया। पटवारी ने परिवादी से नामांतरण खोलने की एवज मे यह रिश्वत मांगी।