राजस्थान : डूंगरपुर जिले में दूषित कुल्फी खाने से करीब चालीस बच्चे बीमार
राजस्थान में डूंगरपुर जिले में एक मेले में दूषित कुल्फी खाने से आज करीब चालीस बच्चे बीमार हो गएे;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-20 23:01 GMT
जयपुर। राजस्थान में डूंगरपुर जिले में एक मेले में दूषित कुल्फी खाने से आज करीब चालीस बच्चे बीमार हो गएे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के माड़ा गांव में एक मेले के दौरान इन बच्चों ने कुल्फी खाई थी और थोड़ी देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
इसके बाद इन बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत में सुधार बताया गया हैं।