राजस्थान : प्रेमी युगल ने पेड से लटकर, की आत्महत्या

राजस्थान में बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र में आज एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2019-06-28 17:23 GMT

बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र में आज एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के मूताबित बीजराड़ थाना क्षेत्र में सरहद गोहड़ का तला में सुबह पेड़ पर एक लडका एवं लडकी के शव लटकते देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

सूत्रो के मूताबित दोनों कल रात्रि से अपने घर से गायब थे। दोनों में पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

सूचना पर मौके पर पहुंचे उपपुलिस अधीक्षक अजीतसिंह ने मृतको के शवों को पेड से उताकर कर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल पहुंचाये। पुलिस के अनुसार मृतक दोनों मेघवाल जाति के है।
 

लडकी नाबालिग है जबकि लडका बालिग है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News