उत्तरी भारत में निवेश की राजधानी बनता जा रहा है राजस्थान : शेखावत

राजस्थान के उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने राज्य में निवेश की विपुल संभावनाएं बताते हुए कहा है कि राजस्थान उत्तरी भारत में निवेश की राजधानी बनता जा रहा है;

Update: 2017-11-25 00:05 GMT

जयपुर। राजस्थान के उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने राज्य में निवेश की विपुल संभावनाएं बताते हुए कहा है कि राजस्थान उत्तरी भारत में निवेश की राजधानी बनता जा रहा है। 

श्री शेखावत आज यहां यस बैंक द्वारा आयोजित यंग एन्टरप्रोन्योर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास की सफलता के लिए विकास में ह्यूमन फेस होना आवश्यक है और केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आर्थिक क्षेत्र में उठाए गए सुधारात्मक प्रयास इस दिशा में बढ़ते हुए कदम हैं।

उन्होंने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र में निर्माण के साथ सेवा क्षेत्र को और जोड़ दिया जाए तो पैंतीस प्रतिशत तक जीडीपी में भागीदारी तय हो सकती है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश के लिए निवेशक कच्चा माल, आधारभूत सुविधाएं, मानव संसाधन, कानून व्यवस्था को देखते हैं और इसमें राजस्थान अग्रणी प्रदेश होने से निवेशक राजस्थान की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीएमआईसी, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और फ्रंट कोरिडोर का अधिकांश हिस्सा राजस्थान में आने से राज्य में औद्योगिक विकास की अधिक संभावना है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में राजस्थान आईटी क्षेत्र में भी बड़ा लोजिस्टिक सेंटर बन कर उभरने की तैयारी मेें है। 

श्री शेखावत ने भामाशाह की चर्चा करते हुए कहा कि समाज उन्हीं को याद करता है जो समाज को देने में आगे रहता है। उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र में शोध एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाने चाहिए। 

Full View

 

Tags:    

Similar News