राजस्थान : अवैध वसूली के मामले में हैड कांस्टेबल सहित पांच निलम्बित
राजस्थान के सीकर में अवैध वसूली करते पाये जाने पर एक हैंडकांस्टेबल सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-26 13:29 GMT
सीकर । राजस्थान के सीकर में अवैध वसूली करते पाये जाने पर एक हैंडकांस्टेबल सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डा़ अमनदीप सिंह कपूर ने आज बताया कि पुलिस महानिदेशक ने इंटरसेप्टर पर अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर सेवद बड़ी गांव के पास डिकॉय आपरेशन कराया गय था।
इसमें दोषी पाये जाने पर हैंडकास्टेबल नेमीचंद, चालक प्रकाश एवं तीन सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया, जबकि यातायात प्रभारी संगीता मीणा को भी लापरवाह मानते हुए लाइन हाजिर किया गया है।