राजस्थान :गुलाब चंद कटारिया ने ली विधानसभा सदस्य की शपथ

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने विधानसभा में नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए नियुक्त प्रोटेम स्पीकर गुलाब चंद कटारिया को आज विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई;

Update: 2019-01-14 12:41 GMT

जयपुर । राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने विधानसभा में नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए नियुक्त प्रोटेम स्पीकर गुलाब चंद कटारिया को आज विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई। 

 सिंह ने राजभवन में श्री कटारिया को विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल एवं ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला तथा उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ मौजूद थे। 

उल्लेखनीय है कि श्री कटारिया को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है और वह पन्द्रह जनवरी से शुरु हो रहे पन्द्रहवीं विधानसभा के पहले सत्र में नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायेंगे। 
 

Tags:    

Similar News