राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल के गठन का आज निर्णय होने की संभावना

राजस्थान में गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल के गठन को लेकर आज शाम को फैसला कर लेने की संभावना हैं;

Update: 2018-12-21 12:37 GMT

जयपुर। राजस्थान में गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल के गठन को लेकर आज शाम को फैसला कर लेने की संभावना हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल को लेकर दिल्ली में मंथन किया जा रहा है और सायं पांच बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंत्रियों के नामों पर मंथन करने के बाद इस बारे में फैसला आने की संभावना हैं। 

मंत्रियों के नामों पर एकराय बनाने के लिए श्री गहलोत एवं पायलट की पार्टी के राज्य में प्रभारी अविनाश पांडे एवं चुनाव में कांग्रेस पर्यवेक्षक के सी रेणुगोपाल के साथ मुलाकात एवं बैठक का दौर चल रहा हैं और इसके बाद गांधी के साथ बैठक होगी। इस मौके कांग्रेस के कई विधायक भी दिल्ली में मौजूद हैं। 

माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल के बारे में फैसला होते ही सोमवार तक मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जा सकती है। विधानसभा अध्यक्ष बनाने को लेकर भी फैसला हो सकता है। 

इस बार मंत्रिमंडल के गठन को लेकर मुख्यमंत्री तथा पार्टी के अन्य नेताओं को आलाकमान के पास जाना पड़ा जबकि मुख्यमंत्री स्तर पर मंत्रियों के नाम आलाकमान को बताकर इस बारे में फैसला कर लिया जाता था।

Full View

Tags:    

Similar News