राजस्थान : हनुमानगढ़ में से गोली फोटोग्राफर की मौत होने के मामले में पांच वर्ष का कारावास
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में नोहर के अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश (संख्या दो) ने एक विवाह समारोह में लापरवाही से गोली चलाने से फोटोग्राफर की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-11 18:55 GMT
श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में नोहर के अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश (संख्या दो) ने एक विवाह समारोह में लापरवाही से गोली चलाने से फोटोग्राफर की मौत हो जाने के करीब पांच वर्ष पुराने मामले में आरोपित व्यक्ति को आज पांच वर्ष साधारण कारावास की सजा सुनाई।
न्यायाधीश पवन कुमार वर्मा ने आरोपी हरविंदरसिंह पर दस हजार का जुर्माना भी किया।
मामले के मुताबित छह फरवरी 2014 को बगीचासिंह निवासी मोधूवाली ढाणी थाना नोहर, गुरमेलसिंह के पुत्र के विवाह समारोह में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिये गया था।
वहां हरविंदरसिंह और 8-10 अन्य लोग शराब पीकर पिस्तौल से गोलियां चला रहे थे कि उसी समय बगीचा सिंह को एक गोली लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।