राजस्थान : भालू के हमले से किसान घायल
राजस्थान में धौलपुर जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र में एक किसान भालू के हमला करने से घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-15 12:53 GMT
भरतपुर। राजस्थान में धौलपुर जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र में एक किसान भालू के हमला करने से घायल हो गया।
सूत्रों ने आज बताया कि डोलेयन का पुरा गांव में रात में जग्गो खेत से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक एक भालू ने उस पर हमला कर दिया।
इस पर किसान के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आकर उसे बचाया। हमले में घायल किसान को धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।