राजस्थान: एटीएम को तोड़ने का प्रयास नाकाम
राजस्थान के अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र में आज बैंक आॅफ बडौदा के एटीएम लूटने से बाल -बाल बच गया;
जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र में आज बैंक आॅफ बडौदा के एटीएम लूटने से बाल -बाल बच गया। पुलिस के अनुसार सावर बस स्टेंड के पास स्थित बैंक आॅफ बडौदा के एटीएम में तडके अज्ञात बदमाश घुस गये और उन्होंने मशीन को उखाडने का प्रयास किया।
बदमाशों ने मशीन में तोडपफोड की और उसके केश केबिन को खोलने का प्रयास कर रहे तभी वहां लगा सायरन बज गया। सायरन बजने से घबराये बदमाश वहां से भाग गये ओर जल्दी में एटीएम तोड़ने का सामान और बारूद वहां छोड़ गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम लूट के दौरान काम में लिये गये सामान को जब्त कर लिया है।
अभी तक यह पता नहीं लगा है कि एटीएम में कितनी राशि थी।
पुलिस ने बैंक मेंनेजर को मौके पर बुलाया है और राशि के बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।