राजस्थान : अंडरपास में भरे पानी में डूबने से व्यक्ति की मृत्यु

राजस्थान में सीकर जिले के फतहेपुर में आज सडक के अंडरपास में भरे पानी को पार करने के दौरान एक व्यक्ति की डूबने मौत;

Update: 2019-07-09 15:29 GMT

सीकार। राजस्थान में सीकर जिले के फतहेपुर में आज सडक के अंडरपास में भरे पानी को पार करने के दौरान एक व्यक्ति की डूबने मौत हो गई।

पुलिस के मुताबित मंड़ावा अंडरपास से पिंजारापोल निवासी बलाराम ( 50) साईकिल लेकर गुजर रहा था इसी दौरान असंतुलित होकर गिर पड़ा और पानी में डूब गया। बाद में ग्रामीणों ने उसे पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News