राजस्थान : विवाहित युवती की संदिग्धवस्था में मृत्यु
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में श्रीकरणपुर तहसील क्षेत्र के पाकिस्तान सीमा से लगते गांव शेखसरपाल में एक युवती की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-24 15:28 GMT
श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में श्रीकरणपुर तहसील क्षेत्र के पाकिस्तान सीमा से लगते गांव शेखसरपाल में एक युवती की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई।
पुलिस के मूताबित शेखसरपाल निवासी विजयपाल बिश्नोई की पत्नी कविता ( 26) ने कल शाम को जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया।
उसे देर रात्रि बेहोशी की हालत में इलाज हेतु श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने युवती का शव अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया है तथा उसके मायंके पक्ष का इंतजार कर रही है।
पुलिस के मूताबित युवती के गले में रस्सी के निशान है जिससे मामला संदिग्ध है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।