राजस्थान : लापता वृद्ध कालनहर में शव बरामद
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में गजसिंहपुर थाना क्षेत्र में गंगकैनाल नहर की एक वितरीका के हैड पर पुलिस ने आज एक व्यक्ति का शव बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-30 16:53 GMT
श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में गजसिंहपुर थाना क्षेत्र में गंगकैनाल नहर की एक वितरीका के हैड पर पुलिस ने आज एक व्यक्ति का शव बरामद किया।
पुलिस के मूताबित मृतक की पहचान पंजाब में फाजिल्का जिले में गांव रामकोट निवासी जसराम (60) पुत्र बुधराम जाट के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार कंवरपुरा गांव के नजदीक हैड पर एक लाश अटके होने की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद किया।
मृतक वृद्ध जसराम गत 20 जून से अपने घर से लापता था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।