राजस्थान : पुलिस अधिकारी के आवास पर दबिश
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी)के विशेष दल ने अाय से अधिक संपति के मामले में आज अजमेर में एक पुलिस अधिकारी के आवास पर दबिश दी;
जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी)के विशेष दल ने अाय से अधिक संपति के मामले में आज अजमेर में एक पुलिस अधिकारी के आवास पर दबिश दी हैै।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ब्यूरों की टीम ने आज तडकें लगभग पांच बजे पुलिस इंस्पेक्टर अर्पण चौधरी के सर्वेश्वर कालानी स्थित आवास पर दबिश दी।
बताया जाता है कि राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपावास में अवैध खनन के मामले में गिरफ्तार किये गये थानाधिकारी मुकेश चौधरी से मिली जानकारी के आधार पर टीम के सदस्यों ने यह दबिश दी है।
इस पुलिस अधिकारी के परिवार के कई सदस्य भी पुलिस में ही कार्यरत है।
ब्यूरों की ओर से दबिश को लेकर किसी तरह की जानकारी मीडिया को नहीं दी जा रही है और अधिकारी के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात कर दिये गये है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।