रामगढ़ चुनाव मतगणना: कांग्रेस प्रत्याशी साफिया खान करीब 10 हजार वोटों से आगे
राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह जारी;
जयपुर। राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह जारी है। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हुई।
रामगढ़ के निर्वाचन अधिकारी पंकज शर्मा ने कहा, "मतगणना बाबू शोभाराम शासकीय कला महाविद्यालय में हो रही है। वोटों की गिनती कुल 20 राउंड में होंगी।"
28 जनवरी को हुए मतदान में भारी संख्या में लोगों ने वोट दिया था।
रामगढ़ सीट पर भी चुनाव सात दिसंबर को राजस्थान विधानसभा की बाकी सीटों पर हुए चुनावों के साथ होने थे लेकिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।
चुनावी मैदान में 20 उम्मीदवार हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस की सफिया जुबैर खान, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुखवंत सिंह और बसपा के जगत सिंह के बीच त्रिकोणीय बना हुआ है।