नड्डा से मिले राजस्थान के सीएम भजनलाल, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अहम चर्चा

राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार को होने जा रहा है;

Update: 2023-12-30 09:50 GMT

नई दिल्ली। राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार को होने जा रहा है। इससे पहले मंत्रियों की सूची पर पार्टी आलाकमान से विचार-विमर्श करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देर रात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात कर प्रदेश में मंत्रिपद की शपथ लेने वाले संभावित नामों पर चर्चा की। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान शनिवार को जयपुर में मंत्रिपद की शपथ लेने वाले नेताओं के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है।

राजस्थान सीएम को शनिवार को ही जयपुर लौटना है इसलिए यह माना जा रहा है कि नड्डा से मुलाकात के बाद वह आज रात को ही अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि इसे लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News