राजस्थान : बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक को किया संदिग्ध गिरफ्तार

राजस्थान में बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-06-20 15:06 GMT

बीकानेर । राजस्थान में बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

सुरक्षा बल के सहायक कमान अधिकारी महेन्द्र सिंह रेप्सवाल ने आज बताया कि गत 18 जून को शाम को बीएसएफ को प्रतिबंधित सीमा क्षेत्र में संदिग्धावस्था में एक व्यक्ति के घूमने की इत्तिला मिली तो नीलकंठ चौकी पर तैनात जवानों ने उसे धर दबोंचा।

पूछताछ में उसकी पहचान जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले के मुमताज हुसैन के रूप में हुई। वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस का पूर्व जवान है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में मुमताज ने उक्त क्षेत्र में रमजान के लिये चंदा लेने के लिये आना बताया। उसे खाजूवाला पुलिस के हवाले कर दिया गया है जहां गुप्तचर एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

Tags:    

Similar News