राजस्थान : अल्फोंस कल करेंगे राज्यसभा उपचुनाव में नामांकन दाखिल

राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री अल्फोंस कनन्नथानम कल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे;

Update: 2017-11-05 22:50 GMT

जयपुर। राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री अल्फोंस कनन्नथानम कल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए श्री कनन्नथानम आज जयपुर पहुंचे। इस अवसर पर उनके जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी और खेल मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर तथा पार्टी के कई पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद श्री

कनन्नथानम भाजपा मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर से मुलाकात की। इस मौके उन्होंने कहा कि राजस्थान में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और राज्य में पर्यटन में खूब काम हो रहा है। 

श्री परनामी ने बताया कि कल सुबह भाजपा विधायक दल की बैठक विधानसभा के हॉल की लॉबी में होगी। इसके बाद श्री कनन्नथानम अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगें। 

Full View

Tags:    

Similar News