राजस्थान : एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए अभिमन्यु पूनियां

राजस्थान एनएसयू आई के चुनावों में अभिमन्यु पूनियां अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अभिषेक चौधरी को 1158 मतों से हरा अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये;

Update: 2017-06-20 16:05 GMT

जयपुर। राजस्थान एनएसयू आई के चुनावों में अभिमन्यु पूनियां अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अभिषेक चौधरी को 1158 मतों से हरा अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये।

एनएसयूआई के चुनावों में लगभग 18 घंटे से अधिक समय तक चली मतगणना के बाद आज अभिमन्यु पूनिया को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया ।

अभिमन्यू को कुल 5406 वोट मिले। वहीं अभिषेक को 4248 वोट मिले। साथ ही रणदीप सिहं चौधरी 1355 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

चुनाव परिणामों के लिये सोमवार दोपहर से शुरू हुई मतगणना पूरी रात चली, जिसके बाद आज सुबह आठ बजे परिणाम घोषित किए गए।

हालांकि कल सात जिलों की कार्यकारिणी के परिणाम सोमवार देर शाम घोषित कर दिए गए थे जिसमें जयपुर के जिलाध्यक्ष पद पर धर्मवीर चौधरी जीते।

इसी तरह टोंक से जसराम मीणा, उदयपुर से कौशलेस चौधरी, सीकर से सुधीर ओला, बारां से घनकुमार मीणा , बीकानेर से राम निवास कुकना और कोटा से हर्ष मेहरा विजयी घोषित किये गये।

इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी के चार पद प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश सचिव, प्रदेश महासचिव व नेशनल डेलीगेट पद के लिए मतगणना के बाद देर रात परिणाम जारी कर दिए गए।

जिसमें महासचिव के सात पदों के लिए अशोक सैनी, देवेन्द्र,दांताराम,जितेन्द्र,सुनीता गोचर,कपिल मीणा विजयी रहे।

वहीं सचिव के पांच पदों पर रामूराम छीपा,हेमंत, रोहित, विजय व सुष्मिता गर्ग विजयी रहे। इसके अलावा उमेश डूडी रामनिवास व अल्का कटारिया नेशनल डेलीगेट बने।

Tags:    

Similar News